नए मतदेय स्थलों को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुआ विचार-विमर्श - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 7, 2025

नए मतदेय स्थलों को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुआ विचार-विमर्श

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एवं मतदेय स्थल सम्भाजन व समायोजन के संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 236 चित्रकूट एवं 237 मानिकपुर के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित जारी दिशा निर्देश के क्रम में मतदाताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने एवं सुगमता बढ़ाने के लिए निर्वाचक व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन करने के बाद 1200 से अधिक मतदेय स्थलों का समायोजन एवं संभाजन का निर्धारण किया गया है। जिसका आलेख्य प्रकाशन आयोग के निर्देशानुसार 10 नवंबर 2025 को किया जाना है, जो सभी पार्टी प्रतिनिधियों को प्राप्त कराया गया है।


बताया कि आलेख्य मतदेय स्थल सूची पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद 18 नवंबर 2025 को बैठक कर अंतिम रूप दिया जाएगा। बताया कि मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन, पुनर्निधारण एवं नये मतदेय स्थल स्थापित करने के लिए भवनों का चिन्हांकन बीती 29 अक्टूबर से चार नवंबर तक किया जा चुका है। इसी क्रम में छह व सात नवंबर को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदेय स्थलों के प्रस्ताव तैयार कराए जा रहे है। इसके बाद आपत्तियों एवं सुझावों के लिए मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन 10 नवंबर 2025 को किया जाएगा। साथ ही मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को 10 नवंबर तक उपलब्ध कराई जाएगी। जनप्रतिनिधियों व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठकों के आयोजन के बाद शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को 18 नवंबर को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद सभी संलग्नको सहित मतदेय स्थलों का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को आयोग के अनुमोदनार्थ भेजने के लिए उपलब्ध कराने की तिथि 19 से 21 नवंबर तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा संभाजन संबंधी प्रस्ताव आयोग के अनुमोदनार्थ प्रेषित किए जाने की तिथि 24 नवंबर निर्धारित है। उप जिलाधिकारी कर्वी ने विधानसभा क्षेत्र 236 चित्रकूट में वर्तमान मतदेय स्थलों की संख्या 440, बढ़े हुए मतदेय स्थलों की संख्या 30 तथा प्रस्तावित कुल मतदेय स्थलों की संख्या 470 है। इसी प्रकार उप जिलाधिकारी मऊ ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 237 मानिकपुर के अंतर्गत वर्तमान मतदेय स्थलों की संख्या 412, बढ़े हुए मतदेय स्थलों की संख्या 23 तथा प्रस्तावित कुल मतदेय स्थलों की संख्या 435 है। इस प्रकार जनपद में दोनों विधानसभा के वर्तमान मतदेय स्थलों की संख्या 852, बढ़े हुए मतदेय स्थलों की संख्या 53 एवं प्रस्तावित कुल मतदेय स्थलों की संख्या 905 है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, मऊ आर आर रमन, कौंग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल, बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा, भाजपा महामंत्री आलोक पांडेय सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages