पुलिस लाइन में आयोजित किया गया कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना से बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन बांदा में गरिमामय कार्यक्रम का किया गया आयोजन । राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के साथ गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक के उपस्थित में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों व रिक्रूट आरक्षियों द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से कार्यक्रम को देखा
![]() |
| कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधिकारी व अन्य। |
गया तथा एक स्वर में “वंदे मातरम्” का गायन कर राष्ट्रप्रेम, एकता और समर्पण का संदेश दिया साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान याद करते हुए उनके सर्मपण, राष्ट्रीय प्रेम की भावना व बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद करता रहेगा । मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाला यह अमर गीत युगों-युगों तक हम सभी को देशहित के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता रहेगा। साथ ही जनपद के समस्त थानों एवं कार्यालयों में भी “वंदे मातरम्” का गायन कर राष्ट्रप्रेम, एकता और समर्पण का संदेश दिया गया।


No comments:
Post a Comment