कानपुर, प्रदीप शर्मा - चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग द्वारा गुरुवार को अनूपुर गाँव में अपशिष्ट से हस्तनिर्मित उत्पाद निर्माण एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर ग्रामीण प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम विभाग की प्रभारी डॉ. रश्मि सिंह के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभाग की शिक्षिकाएँ स्वप्निल सिंह और एलेना सहित बी.एससी. तृतीय वर्ष की छात्रा शाज़िया तथा बी.एससी. चतुर्थ वर्ष की छात्रा महक सक्रिय रूप से सम्मिलित रहीं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवतियों को सशक्त बनाना, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा अपशिष्ट सामग्री से उपयोगी एवं आय-सृजन करने योग्य उत्पाद बनाना सिखाना रहा। कार्यक्रम में ग्रामीण युवतियों
को घर में उपलब्ध बेकार वस्तुओं जैसे- धागे, रस्सियाँ और प्लास्टिक बोतलों का रचनात्मक उपयोग कर सुंदर हस्तनिर्मित वस्तुएँ बनाना सिखाया गया। जिन्हें बेचकर आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त की जा सकती है। विभाग की शिक्षिकाओं स्वप्निल सिंह और एलेना ने छात्राओं का मार्गदर्शन करने के साथ उन्हे समझाया और सिखाया। संदेश विभाग की प्रभारी डाॅ. रश्मि सिंह ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। यदि हम अपशिष्ट वस्तुओं का सही उपयोग करना सीख लें, तो हम न केवल प्रदूषण को कम कर सकते हैं बल्कि इससे आय-सृजन भी संभव है। उन्होंने कहा कि महिलाएँ जब ऐसी कलाओं को अपनाती हैं, तो वे आत्मनिर्भर बनकर समाज में उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। कार्यक्रम का समापन ग्रामीण युवतियों की सक्रिय भागीदारी और उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया के साथ हुआ।


No comments:
Post a Comment