तिंदवारी थाना क्षेत्र के खौड़ा गांव में हुई थी हत्या की घटना
बांदा, के एस दुबे । तीन दिनों पहले मामूली विवाद के चलते फावड़ा मारकर युवक की हत्या के बाद फरार चल रहे दूसरे नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इसके पहले पुलिस हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। तीन दिनों पहले तिंदवारी थाना क्षेत्र के खौड़ा गांव में दो पारिवारों के
![]() |
| पकड़ा गया दूसरा आरोपी |
बीच भैस द्वारा नांद में चारा खा लेने के मामूली विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक को फावड़ा कर घायल कर दिया। अस्पताल ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद आरोपी फरार हो गए। तिंदवारी पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए। मंगलवार को पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। घटना में नामजद एक अन्य वांछित अभियुक्त इसी गांव के सुनीत कुमार पुत्र बड़कू को पुलिस ने पपरेंदा रोड से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मुख्य आरोपी का छोटा भाई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में तिंदवारी थानाध्यक्ष दीपेंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक दिनेश कुमार व कांस्टेबल अनूप कुमार शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment