तीन गोशालाओं में से दो में बंद मिला ताला, एक में खाली मिली चरही
बाँदा, के एस दुबे । मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने जिले की गोशालाओं का औचक निरीक्षण किया। गौशालाओं में ताला बंद मिलने पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि सचिव, प्रधान और चिकित्सक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी बुधवार को सुबह मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को साथ लेकर बड़ोखर ब्लाक की बेवलई गोशाला पहुंचे, वहां पर ताला लगा हुआ था। यह देखकर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की। आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की। गोशाला का कोई केयर टेकर भी वहां मौजूद नहीं था। गोशाला के बाहर एक बीमार गाय मिली। गेट के अंदर देखने पर कुछ गोवंश नजर आए। चारों ओर गंदगी फैली हुई थी। इसके बाद सीडीओ बबेरू ब्लाक के आहार गोशाला पहुंचे, वहां पर भी गोशाला के गेट पर ताला बंद मिला। एक आदमी गोशाला के अंदर नजर आया जो मौके से भाग निकला। गोशाला के अंदर गंदगी
![]() |
| गौशाला में बंद ताला |
का अंबार नजर आ रहा था। इसके बाद बबेरू ब्लाक की ही पेस्टा गोशाला का सीडीओ ने औचक निरीक्षण किया। वहां पर गोशाला तो खुली मिली लेकिन चरही भूसे से खाली रहीं। मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था। मुख्य विकास अधिकारी ने गोशालाओं की बदतर हालत पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि गोसंरक्षण में लापरवाही करने वाले प्रधान, सचिव और पशु चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ के मुताबिक गोशाला का हाल देखने और गोवंशों का उपचार करने के लिए जिम्मेदार कभी गोशाला नहीं जाते हैं। सीडीओ ने कहा कि संबंधित गोशालाओं के प्रधान, सचिव और संबंधित पशु चिकित्सकों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment