जलशक्ति राज्यमंत्री समेत सांसद, विधायक दिखाएंगे हरी झंडी
बाँदा, के एस दुबे । बुंदेलों के सपने को साकार करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की सुबह 8 बजे बनारस रेलवे स्टेशन से हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर खजुराहो के लिए रवाना करेंगे। यह ट्रेन रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों को पार करते हुए दोपहर करीब सवा दो बजे बाँदा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। जहां प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद समेत सांसद कृष्णा पटेल और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी हरी झंडी दिखाकर यहां पर ठहराव का शुभारंभ करेंगे। रेलवे की ओर जारी कार्यक्रम के अनुसार बाँदा रेलवे स्टेशन में 8 नवंबर को
![]() |
| वंदे भारत एक्स्प्रेस। |
दोपहर 1.15 बजे कार्यक्रम की शुरूआत राज्यमंत्री, सांसद व विधायक आदि जनप्रतिनिधियों के आगमन के साथ होगा। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया है कि वंदे भारत ट्रेन बुंदेलखंड के सपनों की ट्रेन साबित होगी और यहां के विकास में एक नया आयाम जोड़ने में सहायक बनेगी। उन्होंने जनपदवासियों को नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत करने के लिए आमंत्रित किया है। पहली यात्रा पर इंटरनेशनल एमिटी स्कूल के 22 बच्चे एवं 5 अध्यापक बाँदा से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस से फ्री यात्रा करेंगे


No comments:
Post a Comment