भूमि में जबरन कब्जे को लेकर डीएम से मिले कांग्रेसी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 6, 2025

भूमि में जबरन कब्जे को लेकर डीएम से मिले कांग्रेसी

जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर नासिरपुर गांव की गाटा संख्या 77 पर भूमाफियाओं द्वारा रात्रि पहर में जबरन कब्जा करने की शिकायत की। शिकायती प्रार्थना पत्र में भुक्तभोगी कांग्रेस नेता राजेंद्र लोधी ने बताया कि जमीन उनके द्वारा अप्रैल 2012 में भगवानदास पुत्र बलदेव, रामराज, अवधेश पुत्रगण धुरिया से क्रय की गई थी। श्याम लाल, श्याम बाबू पुत्र गण सहदेव से दिसंबर 2012 में खाता संख्या 77 का संपूर्ण भाग 0.100 हेक्टेयर भूमि अपनी पत्नी सुनीता देवी के नाम खरीदा था। खाता संख्या 77 के सह खातेदार जगदीश पुत्र छिद्दू से उनके रिश्तेदार राम प्रसाद पुत्र सैकू ने जमीन खरीद कर अपना कब्जा

डीएम से मिलने जाता कांग्रेसियों का प्रतिनिधिमंडल। 

दाखिल कर लिया। अब उक्त पूरे भाग पर मनीष पटेल पुत्र अरविंद कुमार निवाशी शिव पुर थाना मलवा द्वारा 25 अक्टूबर की रात्रि लगभग 2.30 बजे बाउंड्रीवाल बनाकर कर कब्जा कर लिया। भुक्त भोगी को प्रातः छह बजे पड़ोसियों द्वारा पता चलने पर वहां जाकर देखने के उपरांत विरोध करने पर मनीष पटेल एवं आशीष पटेल पुत्र गण अरविंद कुमार व अन्य साथियों के साथ मारने का प्रयास किया गया परन्तु पड़ोसियों के हस्तक्षेप से जान बच सकी। घटना की शिकायत थाना कोतवाली सदर में करने के उपरांत आज तक कोई कारवाही नहीं हुई। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में मौजूद जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी, शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा, कलीम उल्ला सिद्दीकी, ई. देवी प्रकाश दुबे, मणि प्रकाश दुबे, आशीष गौड़, ओम प्रकाश कोरी, आदित्य श्रीवास्तव, सैयद सहाब अली, आरिफ अली, इंद्रजीत लोधी ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर घटना में सत्यता की जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages