मानिकपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण की बिगुल, घर-घर पहुंचे गणना पत्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 5, 2025

मानिकपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण की बिगुल, घर-घर पहुंचे गणना पत्र

मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत 2025 की मतदाता सूची के बृहद गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र में शुरू हो गई है। ग्राम मेदाना में आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी राम ऋषि रमन, तहसीलदार रामसुधर और बीएलओ अरविंद की मौजूदगी में गणना पत्रकों का वितरण आरंभ किया गया। मतदाताओं में नई ऊर्जा और जागरूकता का माहौल देखने को मिला। प्रशासन का उद्देश्य है कि एक भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित न रहे और लोकतंत्र का हर वोट सही गिनती में दर्ज हो। 

ग्रामीणों के साथ एसडीएम राम ऋषि रमन

बाइक की टक्कर से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत चित्रकूट। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के लोढ़वारा में सड़क पार करते समय हुए हादसे में घायल 65 वर्षीय जवाहरलाल पुत्र नत्थू की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। 14 अक्टूबर को बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए जवाहरलाल को पहले सोनेपुर जिला अस्पताल और फिर प्रयागराज रेफर किया गया था। हालत में सुधार न होने पर परिजन उन्हें वापस लोढ़वारा ले आए, जहां रात में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन फिर उन्हें जिला अस्पताल ले गए, लेकिन सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages