मानिकपुर में प्रशासनिक समीक्षा
कई विभागों को सुधार के निर्देश
मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जनसुनवाई को प्रभावी बनाने और सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को मानिकपुर में आयोजित तहसील दिवस में चित्रकूटधाम मंडल बांदा के आयुक्त अजीत कुमार तथा डीआईजी राजेश एस ने प्रतिभाग किया। अधिकारियों ने जनता की समस्याएँ सीधे सुनीं और उनके समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएँ- बिजली, पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा- बिना विलंब उपलब्ध हों। तहसील दिवस में आयुक्त ने उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को निर्देशित किया कि पैमाइश तथा अविवादित वरासत से जुड़े सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने
अधिकारियों से कहा कि अनावश्यक विलंब और चक्कर से जनता को राहत मिले, यही प्रशासन की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के बाद आयुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर का निरीक्षण किया, जहाँ डॉक्टरों की उपस्थिति, दवाओं और साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई गई। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मानिकपुर और सरैया के दो खाद केंद्र बंद मिले, जिस पर आयुक्त ने सहायक आयुक्त, सहकारिता से स्पष्टीकरण मांगा। अंत में, आयुक्त ने इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय सरैया का निरीक्षण कर शिक्षकों से आधुनिक तकनीक, डिजिटल बोर्ड और नैतिक शिक्षा के माध्यम से शिक्षण गुणवत्ता बढ़ाने पर बल दिया।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment