113 फरियादें, 7 का तुरंत निपटारा
मौके पर निपटेंगे जमीन विवाद
राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । तहसील सभागार राजापुर में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस प्रशासनिक सख्ती और जनता की आवाज की गूंज से भर उठा। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हुए इस समाधान दिवस ने एक बात साफ कर दी- जमीन हो या चकबंदी, विवाद अब फाइलों में नहीं, मौके पर जाकर संयुक्त टीम ही निपटाएगी। डीएम ने निस्तारण रजिस्टर और आख्या का बारीकी से परीक्षण करते हुए अधिकारियों को दो-टूक निर्देश दिए कि निस्तारण का संतोष जनता को महसूस होना चाहिए, केवल कागजी कार्यवाही से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि भूमि और चकबंदी संबंधी विवादों पर राजस्व, चकबंदी और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पहुंचकर वास्तविक स्थिति देखकर निपटारा करेगी। गढवारा
![]() |
| जनसुनवाई में मौजूद अधिकारीगण |
गांव की किसान चुन्नी देवी द्वारा पैमाइश न होने की शिकायत पर डीएम ने चकबंदी विभाग को निर्देशित किया कि आज ही लेखपाल और कानूनगो भेजकर पैमाइश कराई जाए। तहसील में अधिवक्ताओं ने अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कार्य कराने के नाम पर पैसों की मांग का मुद्दा उठाया, जिस पर डीएम पुलकित गर्ग सख््त हो गए। साफ कहा कि जो भी कर्मचारी रुपए माँगे, उसका ऑडियो-वीडियो बनाइए, त्वरित कार्रवाई की जाएगी। लंबित वादों पर अधिवक्ताओं की शिकायत पर उन्होंने जल्द बैठक कर निस्तारण तेज करने का आश्वासन दिया। राजापुर समाधान दिवस में कुल 113 प्रार्थना पत्र आए, जिनमें 7 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया और बाकी मामलों पर एक सप्ताह में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में एसडीएम राजापुर फूलचंद यादव, एसडीएम न्यायिक राकेश कुमार पाठक और क्षेत्राधिकारी राजकमल सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment