कार्यशाला में बच्चों को संवैधानिक मूल्यों के प्रति किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 14, 2025

कार्यशाला में बच्चों को संवैधानिक मूल्यों के प्रति किया जागरूक

बदौसा (बाँदा), के एस दुबे । बाल दिवस पर ग्रीन एण्ड हैपी इंडिया ट्रस्ट द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती मेमोरियल स्कूल दुबरिया में “समानता, न्याय, गरिमा और शिक्षा” विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई। लगभग 120 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक कर उन्हें व्यवहारिक जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित करना था। कार्यशाला का संचालन उमा कुशवाहा चेयरपर्सन, संतोष कुशवाहा फैसिलिटेटर और विद्यालय के डायरेक्टर बसंत लाल पाल के नेतृत्व में हुआ। शुरुआत में बाल दिवस के महत्व और बच्चों के अधिकारों पर चर्चा की गई। “हम सब बराबर हैं” गतिविधि ने छात्रों में समानता, आपसी सहयोग और टीम स्पिरिट को मजबूत किया। फैसिलिटेटर संतोष कुशवाहा ने समानता, न्याय,

कार्यशाला में मौजूद बच्चे व शिक्षक।

गरिमा और शिक्षा जैसे संवैधानिक मूल्यों पर संवादात्मक और प्रेरक प्रस्तुति दी। उमा कुशवाहा ने विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम की जानकारी और जीवन से जुड़े उदाहरणों के माध्यम से इन मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। छात्रों ने चार समूहों में जिनमें “न्याय सबके लिए” और “शिक्षा उज्ज्वल भविष्य की चाबी” प्रमुख रहे। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक लवकुश पटेल, विनीता शुक्ला, प्रेमा देवी, उमा तिवारी, पूनम पाल, सुमन पाल, शिवदुलारी पाल, प्रियंका पटेल, शाहीन बानो, सौरभ गुप्ता, जय पटेल, अशोक पटेल, अभय गुप्ता, कैलाश त्रिपाठी ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। अंत में सभी प्रतिभागियों ने संवैधानिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages