पिपरी गांव में जादूगर आरसी योगा ने दिखाए करतब, बज उठीं तालियां
बांदा, के एस दुबे । ग्राम पिपरी में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सांस्कृतिक मंच में आरसी योगा ने जादू कला प्रदर्शन करते हुए लोगों का मनोरंजन किया। उन्होंने भक्ति भाव से परिपूर्ण प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों मंत्र मुग्ध कर दिया श्री योगा ने यज्ञशाली शाला की मिट्टी को उठाकर कुछ दशकों से कहा की आप किसी पुष्प की कल्पना कीजिए और मिट्टी को सुघाया तो वही खुशबू आई जो दर्शकों ने अपने मन में कल्पना की थी, उसके बाद मिट्टी को सुंदर सिंदूर रोली में तब्दील करके दर्शकों के मस्तक में तिलक कर दिया। देखते ही देखते कागज को जलाकर सुंदर माला बना दी। भागवत कथा व्यास लखन दीक्षित को माला पहनकर सम्मानित किया, बच्चों के लिए कागज के
![]() |
| पिपरी गांव में जादू कला का प्रदर्शन करते आरसी योगा |
टुकड़ों से टॉफी ही टाफी बना दी। देखते ही देखते कागज को असली नोट में तब्दील कर दिया, मंच में एक लड़का और लड़की को बुलाकर एक बैग में झांकने को कहा तो एक को रुपया और दूसरे को कागज दिख रहा था। जबकि ना तो रुपया था ना कागज था, तांसों को उछाला तो छाता बन गया, आश्चर्य तब हुआ जब रुमाल उछाला तो छड़ी बन गई, रस्सी सीधा आसमान की ओर खड़ी हो गई फूल दशकों में फेंका तो व्यास जी के मुंह से निकाल दिया, बच्चों ने जिज्ञासा जताई कि हमें लड्डू पेड़ा जलेबी समोसा और बर्फी खाना है, आरसी योगा ने बच्चों की जिज्ञासा
को पूर्ण करते हुए जिसने जो मांगा वही दिया, दर्शकों ने देखा सुना और खूब सारा तालिया की गड़बड़ाहट से पूरा पंडाल गूंजता रहा, कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। खुशियों के रंग बिखेर कर ,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश महामंत्री आरसी योगा विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मिलित होने और अपनी कला प्रदर्शन के लिए के लिए गोरक्ष धाम गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।



No comments:
Post a Comment