बांदा, के एस दुबे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से खजुराहो के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बनारस टू खजुराहो वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से सुबह 5:25 बजे चलकर दोपहर 1:10 बजे खजुराहो पहुंचेगी। वापसी में यह खजुराहो से दोपहर 3:20 बजे चलकर रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इस ट्रेन का मुख्य उद्देश्य खजुराहो में पर्यटन को बढ़ावा देना और यात्रियों को तेज और
![]() |
| ट्रेन को हरी झंडी दिखाते राज्यमंत्री रामकेश। |
आरामदायक यात्रा प्रदान करना है। रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन बुंदेलखंड के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। यह ट्रेन न केवल यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। स्टूडेंट रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज शिवहरे. सुमित भाजपा के लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment