देश, प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अधिक पार्टी प्रत्याशियों की जीत जरूरी - सतीश महाना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 8, 2025

देश, प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अधिक पार्टी प्रत्याशियों की जीत जरूरी - सतीश महाना

कानपुर, प्रदीप शर्मा - महाराजपुर विधानसभा की विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर की कार्यशाला शनिवार को खत्री धर्मशाला में आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि देश व प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अधिक पार्टी प्रत्याशियों की जीत जरूरी  है। विशेष गहन पुनरीक्षण को सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझें और मतदाताओं का सहयोग करें। बूथ लेवल एजेंट चार दिसम्बर तक हर घर  दस्तक देकर हर व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का संकल्प लेकर बूथों पर जुट जाएं। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को वोटर लिस्ट से जोड़ना भाजपा का संकल्प है। । सोशल मीडिया की टीम और युवा मोर्चा ऑनलाइन वोटर बनने में लोगों की मदद करें। भाजपा सिर्फ एक राजनैतिक दल नहीं बल्कि सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण


का आंदोलन है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की सक्रियता से होती है। पार्टी कार्यकर्ता इस अभियान में पूर्ण समर्पण से जुटें। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में हो। बूथ समितियां, बीएलए टू  समन्वय बना कर बूथ पर नियुक्त सरकारी बीएलओ के मददगार बनें। उन्होनें मतदाता सूची के संशोधन, नाम जोड़ने, सुधार और विलोपन की प्रक्रिया में सक्रिय योगदान देंने की बात कही। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को मंडलवार जिम्मेदारी सौंपी गई है।भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह  ने कहा कि यह अभियान संगठन के लिए जनता से जुड़ने और विश्वास बढ़ाने का अवसर है उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम वर्ष 2003 तक की मतदाता सूची में नहीं मिलेगा उनका प्रमाण पत्र या अन्य आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन होगा । जिन परिवारों के सदस्य पहले से सूची में दर्ज हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन होगा। जिन लोगों के नाम किसी कारण वश अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनके नाम मतदाता सूची में शामिल कराएंगे। यदि किसी परिवार का नाम पहले से उसी पते पर मतदाता सूची में दर्ज है तो अन्य सदस्यों को अलग से प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है।

मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मतदाता किसी भी परेशानी में voters.eci.gov.in पर जाकर "बुक ए कॉल" एप के माध्यम से अपने बीएलओ से सीधे संपर्क सकते हैं।बीएलओ 48 घंटे के भीतर कॉलबैक कर समस्या का समाधान करेंगे। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 डॉयल कर किसी भी तरह की मदद ले सकते हैं।भाजपा क्षेत्रीय मुख्यालय में छावनी की कार्यशाला में मुख्य अतिथि दिनेश राय ने कहा कि बीएलओ मतदाताओं को दो पन्नों का गणना प्रपत्र वितरित करेंगे और भरवा कर एक प्रति प्राप्त करेंगे जब कि दूसरी प्रति मतदाता के पास रिसीविंग रहेगी। मतदाताओं को यह गड़ना प्रपत्र 30 दिनों के भीतर भरकर वापस देना होगा। जिन घरों में मतदाता किसी कारणवश नहीं मिलेंगे ऐसे मतदाताओं के घर जाकर बीएलए टू प्रपत्र एकत्र कर बीएलओ के पास जमा कराएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages