समाजसेवी सुमित शुक्ला ने संयुक्त रूप से सचिव व प्रधान को सौंपा ज्ञापन
खेल का मैदान ऐसा स्थान है जहां पर बच्चों का होता बौद्धिक मानसिक सामाजिक विकास
बांदा, के एस दुबे । विकासखण्ड महुआ अंतर्गत सहेवा गांव के बच्चों की गुहार पर समाजसेवी सुमित शुक्ला ने विकासखण्ड महुआ पहुंच कर खण्ड विकास अधिकारी की अनुपस्थिति में संयुक्त रूप से सचिव प्रमोद द्विवेदी व प्रधान सहेवा के द्वारा ज्ञापन सौंपा। गांव के बच्चों के खेलने के लिए आवश्यक खाली पड़ी सरकारी खलिहान की भूमि पर साफ सफाई व समतलीकरण की मांग की। आपको बताते चलें कि ज्यादातर बच्चे प्राथमिक कन्या पाठशाला के पीछे खाली पड़े मैदान में खेलते रहते हैं किन्तु इस वर्ष बारिश की वजह से मैदान में कंटीले पौधे व किनारे किनारे गड्ढे हो गए हैं जिसकी वजह से बच्चों के खेलने में असुविधा हो रही है तथा कंटीले पौधों व गड्ढों की वजह से खेलने के दौरान चोट लगने का खतरा भी बना रहता है। समाजसेवी सुमित शुक्ला ने बताया कि वैसे तो
![]() |
| ज्ञापन देते हुए समाजसेवी |
सहेवा गांव में निर्धारित कोई खेल का मैदान नहीं है परन्तु खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर बच्चे खेलते रहते हैं और क्रिकेट जैसे खेलों के लिए एक विस्तृत मैदान की आवश्यकता होती है किन्तु अभी के लिए बच्चों के मनोरंजन खेलकूद को ध्यान में रखकर तथा अप्रत्यक्ष रूप से उनके बौध्दिक मानसिक सामाजिक उत्थान के लिए प्रयास करना हमारा कर्तव्य है।प्राथमिक कन्या पाठशाला के पीछे दक्षिण में खलिहान की भूमि खाली पड़ी रहती है जिस पर बच्चे खेलते हैं किन्तु इस वर्ष बारिश के चलते उस मैदान में जगह जगह कंटीले पौधे तथा गड्ढे हो गए हैं अगर हम युवाओं ने सफाई अभियान चलाकर मैदान साफ भी कर दिया तब भी गड्ढों को भरने के लिए प्रशासन का सहयोग आवश्यक है अतः इस उम्मीद से हमने ग्राम विकास अधिकारी सर को ज्ञापन दिया है कि बच्चों के लिए आवश्यक मैदान में साफ सफाई व समतलीकरण की कार्यवाही की जायेगी जिस पर सर द्वारा हमें पूर्ण आश्वाशन दिया गया है कि जल्द ही इस पर कार्य किया जायेगा।


No comments:
Post a Comment