लोकतंत्र को दी नई मजबूती
डोर-टू-डोर पुनरीक्षण अभियान
किया प्रपत्र वितरण का निरीक्षण
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने गुरुवार को लोकतंत्र की बुनियाद को और मजबूत करने के लिए ग्राम पंचायत कसहाई (कर्वी) में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर-2025) का स्थलीय सत्यापन किया। उप जिलाधिकारी कर्वी के साथ पहुंचे डीएम ने बीएलओ द्वारा घर-घर वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्रों की हकीकत का जायजा लिया और मौके पर ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता गणना प्रपत्र दो प्रतियों में रहेगा- एक मतदाता के पास और दूसरी बीएलओ को सौंपी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि जिन मतदाताओं का नाम वर्ष 2003 की सूची में था, उनके परिवार के नाम, भाग संख्या और एपिक नंबर का सही-सही विवरण भरना अनिवार्य है। इस दौरान डीएम ने बीएलओ से
![]() |
| मतदाता जागरूकता अभियान पर जांच करते डीएम |
प्रशिक्षण, वितरण की गति और प्रपत्र वापसी की स्थिति पर विस्तार से जानकारी ली। डीएम ने बताया कि जिले में फिलहाल 7,38,948 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनकी गणना और सत्यापन हेतु 852 बीएलओ तैनात किए गए हैं। 4 नवम्बर से शुरू हुआ यह विशेष पुनरीक्षण अभियान 4 दिसम्बर 2025 तक चलेगा, जिसके अंतर्गत हर मतदाता तक फॉर्म पहुंचाया जाएगा। पुलकित गर्ग ने अपील की कि सभी नागरिक इस अभियान को जिम्मेदारी से लें, समय पर अपने प्रपत्र भरें और लोकतंत्र की इस नींव को मजबूत बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment