13 दिसम्बर को न्याय का महाकुंभ
जिले में शुरू हुई बड़ी तैयारी
जनता के द्वार पहुंचेगा न्याय
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । न्याय के जनसरोकारों को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर गुरुवार को एक अहम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शेषमणि शुक्ला ने की। इस प्रथम चरण की बैठक में जिले के सभी नोडल अधिकारी, राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। बैठक में प्रभारी सचिव सचिन कुमार दीक्षित ने बताया कि आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारित करने पर बल दिया गया है। इस महाअभियान में शमनीय आपराधिक वाद, धारा-138 एनआई एक्ट, मोटर एक्सीडेंट क्लेम,
![]() |
| जनपद न्यायाधीश शेषमणि शुक्ला की अगुवाई में न्याय की नई पहल |
श्रम वाद, बैंक वसूली, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, विद्युत और जल अधिनियम, राजस्व वाद, किरायेदारी, उपभोक्ता फोरम और आर्बिट्रेशन के मामले शामिल होंगे। जनपद न्यायाधीश ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि अपने-अपने विभागों के ऐसे सभी प्रकरण चिन्हित करें जिन्हें समझौते और आपसी सहमति से लोक अदालत के माध्यम से सुलझाया जा सके। बैठक में अपर जिला जज राममणि पाठक, नीरज श्रीवास्तव, एडीएम अजय कुमार, सीओ राजकमल, एसडीएम सौरभ यादव, तहसीलदार रामसुधर, प्रगति गुप्ता, डॉ एके पटेल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment