बुजुर्ग किसान का आमरण अनशन जारी, प्रशासन बेपरवाह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 16, 2025

बुजुर्ग किसान का आमरण अनशन जारी, प्रशासन बेपरवाह

बांदा, के एस दुबे । अतर्रा तहसील अंतर्गत तुर्रा गांव में एक बुजुर्ग किसान गोरेलाल त्रिपाठी ने तहसील प्रशासन की अनदेखी के चलते आमरण अनशन शुरू कर दिया है। गोरेलाल का आरोप है कि एसडीएम राहुल द्विवेदी ने कोर्ट के आदेश को ठंडे बस्ते में डाल दिया है और तहसील प्रशासन के इशारे पर दबंगों द्वारा उनकी जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। मामले में बुजुर्ग किसान गोरेलाल त्रिपाठी ने एसडीएम राहुल द्विवेदी, कानूनगो और लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सिविल कोर्ट के स्टे और मुकदमा हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के बाद भी तहसील

आमरण अनशन पर बैठा गोरेलाल व अन्य

प्रशासन दबंगों के साथ मिलकर उनकी जमीन पर अवैध निर्माण करा रहा है। जिलाधिकारी ने मामले में कार्रवाई के लिए दूरभाष पर एसडीएम को निर्देशित किया था, लेकिन एसडीएम ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद बुजुर्ग किसान गोरेलाल त्रिपाठी ने ऐतिहासिक अशोक लाट पर 13 नवंबर से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages