उपजिलाधिकारी पैलानी अंकित वर्मा की शानदार शतकीय पारी की बदौलत टीम ने हासिल की जीत
48 गेंदो पर 11 चौको तथा 12 छक्कों की मदद से एसडीएम ने बनाये नाबाद 132 रन
बाँदा, के एस दुबे । रविवार को तहसील प्रशासन पैलानी एकादश तथा बांदा सदर एकादश के बीच बांदा पुलिस लाईन स्टेडियम में मतदाता जागरूकता हेतु फ्रेंडली मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांदा सदर एकादश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 180 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैलानी एकादश एकादश की टीम ने केवल 14 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया । उपजिलाधिकारी पैलानी अंकित वर्मा ने
![]() |
| मैच के बाद मौजूद क्रिकेट खिलाड़ी व अधिकारी। |
शतक लगाने के साथ नाबाद 132 रनों की पारी खेली । साथ ही बांदा सदर एकादश को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। सदर एकादश की तरफ से एडीएम न्यायिक मायाराम यादव एवं सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने अर्धशतक लगाये । पैलानी के तेज गेंदबाज नायब तहसीलदार मो० मुस्तकीम ने 3 विकेट झटके । उपजिलाधिकारी पैलानी अंकित वर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।


No comments:
Post a Comment