सभी पात्र मतदाता सूची में दर्ज कराएं अपना नाम: नवदीप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 8, 2025

सभी पात्र मतदाता सूची में दर्ज कराएं अपना नाम: नवदीप

बीएलओ घर-घर आकर देंगे फार्म, परिजनों का जुटाएंगे ब्योरा

प्रथम सूची 9 दिसंबर व अंतिम सूची का 7 फरवरी को होगा प्रकाशन

फ़तेहपुर, मो. शमशाद । बिहार के बाद उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यो में चुनाव आयोग की तरफ से चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत शुद्ध निर्वाचक नामावली के लिए चलाया जा रहा अभियान 4 नवम्बर से शुरू हो चुका है। वोटर लिस्ट में नाम अपडेट कराने के लिए बूथ लेवल ऑफिसर यानी बीएलओ घर घर जाकर लोगों को गणना फार्म देकर परिवार के सदस्यों का ब्योरा जुटाएंगे व आवश्यक दस्तावेज़ों को जमा करेंगे। शिफ्ट हुए वोटरों या मत्यु हो चुके वोटरों के नाम हटाये जाएंगे। प्रपत्रों के आधार पर नये नाम जोड़े जाएंगे। इस तरह नवीन मतदाता सूची में नाम शामिल होंगे। सभी नामो को शामिल करने के बाद राज्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से 9 दिसंबर को प्रथम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। प्रदेश के अन्य जनपदों की तरह जिले में भी


एसआईआर अभियान शुरू हो चुका है जिसको लेकर लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा। बीएलओ द्वारा फार्माे को भरवाने का कार्य शुरू हो चुका है वही लोग पुरानी लिस्ट में अपना व अपने परिजनों का नाम ढूंढ कर नये अपने नाम को शामिल कराने के लिये आवश्यक दस्तावेज़ एकत्र कर रहे है। चुनाव आयोग द्वारा अवश्यक प्रपत्रों के साथ 2003 की मतदाता सूची को भी वैध माना है 2003 की सूची में दर्ज नाम वाले मतदाताओं को केवल अपना फार्म और सूची से सम्बंधित कॉपी ही लगानी होगी जोकि मान्य दस्तावेज़ है। राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता भी लोगो के फार्म एकत्र कर बीएलओ तक पहुँचने में सहयोग कर रहे है।

मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी ने की अपील

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने प्रदेश के मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के  उद्देश्य से शुद्ध निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है। जिसमे कहा है कि मतदाता सूची से संबंधित गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) का वितरण शुरू हो चुका है। बूथ लेवल अधिकारी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर यह गणना फॉर्म मतदाताओं को दे रहे हैं। मतदाता गणना फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरकर अपने हस्ताक्षर करें और बीएलओ को वापस दें। सभी मतदाता समय पर अपना फॉर्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं ताकि किसी का नाम सूची से छूटे नहीं।

मतदाता घर पर नहीं है तो सदस्य दे सकेंगे ब्यौरा

यदि कोई मतदाता घर पर नहीं हैं तो परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य सभी सदस्यों की जानकारी भरकर हस्ताक्षर सहित फॉर्म बीएलओ को दे सकता है। जिन मतदाताओं के हस्ताक्षरित फॉर्म बीएलओ को प्राप्त हो जाएंगे, उनके नाम आगामी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में सम्मिलित किए जाएंगे।

9 दिसंबर को प्रकाशित होगी पहली सूची

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) अभियान के तहत मतदाताओं के नाम शामिल करने के पश्चात उनके नामो का प्रकाशन की पहली सूची 9 दिसम्बर को प्रकाशित की जा सकेगी।

नाम छूटने पर चलेगा दूसरा चरण

जिन पात्र नागरिकों का नाम 2023 की मतदाता सूची में नहीं है, उनके लिए दूसरा चरण चलेगा। जहां ईआरओ/एसडीएम कार्यालय द्वारा 9 दिसंबर के बाद नोटिस जारी कर सत्यापन किया जाएगा।

यह प्रमाण होंगे मान्य

मतदाता भारत का नागरिक है इसके लिए कोई वैध दस्तावेज़ आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल आदि प्रस्तुत किया जा सकता है।

मृत्यु या विलोपित की देनी होगी जानकारी

ऐसे मतदाताओं के नाम, जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जो स्थायी रूप से अन्य स्थान पर शिफ्ट हो चुके है उनके परिवार के सदस्य येलो फॉर्म के माध्यम से बीएलओ को सूचना देंगे जिससे ताकि त्रुटिपूर्ण नाम सूची से हटाए जा सकें।

राजनैतिक दल भी हुए सक्रिय

राज्य निर्वाचन की अपील के बाद जनपदों में सभी राजनैतिक दलों के लोगो ने भी वोटर लिस्ट में सभी के नाम शामिल कराने के लिए सक्रिय भागीदारी दिखने लगी है। सत्तारूढ़ बीजेपी के अलावा कांग्रेस, सपा बसपा, लोकदल अपना दल समेत अन्य पार्टियो से जुड़े लोग अपने अपने वोटरों के लोगो के नाम लिस्ट में शामिल कराने के लिये मतदाता प्रपत्र लेकर उन्हें बीएलओ के पास पहुचाने में सक्रिय दिखने लगे है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी इस अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं, ताकि निर्वाचक नामावली अधिकतम सटीक और पारदर्शी बन सके।

7 फरवरी को होगी अंतिम सूची प्रकाशित

सभी मतदाताओ के फार्म प्राप्त होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा 7 फरवरी 2026 को त्रुटि रहित अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी।

अंतिम सूची में शामिल मतदाता ही माने जाएंगे वैध वोटर

राज्य चुनाव आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के बाद प्रपत्रों के नामो की जांच के बाद अंतिम मतदाता सूची में शामिल नाम ही वैध वोटर माने जाएंगे यही वोटर ही 2027 के विधानसभा व 2029 के लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages