पीड़ित बच्चे के पिता ने बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन अध्यक्ष के प्रति जताया आभार
बांदा, के एस दुबे । सामाजिक सांस्कृतिक व धार्मिक के अलावा नर सेवा को नारायण सेवा मानकर तन, मन, धन से अपना सक्रिय सहयोग देकर अग्रणी भूमिका निभाने वाले बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह समाज के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। शहर के बिजलीखेडा निवासी प्रमोद कुमार सिंह का लगभग 8 वर्षीय पुत्र रामकृष्णा जो कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, उसके इलाज के लिए बिना किसी देरी के श्री सिंह ने तत्काल एक लाख रुपए का दान दे दिया। बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह अपने सामाजिक कार्यों के लिए आमजन में अपनी खासी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने सामाजिक कार्यों के अलावा धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमाें में न केवल अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई, बल्कि तन, मन से हर संभव सहयोग भी करते
![]() |
| कैंसर से पीड़ित बच्चा रामकृष्णा। |
चले आ रहे हैं। इसके साथ-साथ वह जन सेवा में भी अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। इसी क्रम में शहर के बिजली खेड़ा निवासी प्रमोद कुमार सिंह का पुत्र रामकृष्णा जो कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसका इलाज दिल्ली में एक अस्पताल में चल रहा है, लेकिन प्रमोद कुमार के सामने बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक बाधा दीवार बनकर खड़ी हुई तो उन्होंने प्रवीण सिंह से मार्मिक निवेदन किया, जिस पर उन्होंने बिना किसी देरी के तत्काल एक लाख रुपए की राशि पीड़ित बालक के पिता को दान कर दी। इस मदद के प्रति प्रमोद कुमार सिंह ने फाउंडेशन के प्रमुख प्रवीण सिंह के प्रति ह्दय से आभार व्यक्त किया।

प्रवीण सिंह।
वह भी पिता हैं, दर्द और परिस्थिति को समझते हैं
फोटो-02 :
बांदा। दानवीर का कथनबुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने कहा हैं कि वह भी पिता है और एक पिता के दर्द और उसकी परिस्थिति को भली भांति समझते हैं। बच्चे के इलाज के लिए पैसे देकर कोई अहसान नहीं किया है, बल्कि मानवता के नाते जरूरत मंद की मदद की है। हम ईश्वर से कामना करते हैं कि पीड़ित बच्चा जल्द स्वस्थ्य हो।


No comments:
Post a Comment