संकट मोचन मंदिर में कलाकारों ने सीता जन्म व ताड़का वध की लीला का किया मंचन
बांदा, के एस दुबे । कचहरी के निकट स्थित श्री संकटमोचन मंदिर के 111वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित पंचदिनी रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन सीता जन्म और ताड़का वध लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया, जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने देर रात तक आनंद लिया। ताड़का वध होने पर समूचा वातावरण जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। संकट मोचन मंदिर में आयोजित पंच दिवसीय रामलीला के तृतीय दिवस पर कानपुर के कलाकारों द्वारा सीता जन्म ताड़का वध की लीला प्रस्तुत की गई। श्री राम की भूमिका विनय एवं लक्ष्मण की भूमिका अन्य अभिनय द्वारा पेश किया गया। दशरथ की भूमिका बलवंत एवं विश्वामित्र की भूमिका पुनीत द्वारा किया गया,
![]() |
| श्रीराम लीला का मंचन करते हुए कलाकार। |
जबकि ताड़का का रोल अमर सिंह द्वारा किया गया। यह अभिनय देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर प्रशंसा की। तृतीय दिवस की रामलीला का समापन श्री राम जी की आरती के साथ किया गया। मंदिर के पुजारी महंत एवं संरक्षक उमाशंकर दास महाराज ने बताया कि प्रतिदिन कानपुर के कलाकारों द्वारा आकर्षक रामलीला का मंचन किया जा रहा है, जिसका समापन 25 नवंबर को होगा। 26 नवंबर को हवन-यज्ञ के साथ विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने धर्म प्रेमी लोगों से अपील की है कि वह रामलीला का आनंद ले और संकट मोचन महाराज का दर्शन वंदन कर पुण्य लाभ प्राप्त करें


No comments:
Post a Comment