सेंट मैरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्हें बच्चो ने मचाया धमाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 8, 2025

सेंट मैरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्हें बच्चो ने मचाया धमाल

अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम किया शुरू

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर के सेंट मैरी स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रयागराज से पधारे लुईस मसकरनहस ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत कर आए हुए अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता पर आकर्षक नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें जल बचाने तथा हरे-भरे वृक्षों को संरक्षित रखने का संदेश दिया गया। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। राष्ट्रीय गीत और देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने

कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।

वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। अभिभावकों ने बच्चों के उत्साह पर तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बढ़ाया। मुख्य अतिथि लुईस मसकरनहस ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को ऐसी उपयोगी गतिविधियों के आयोजन के लिए बधाई दी। फादर रजत ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों का भी विकास करना है। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज अनीश सिंह, प्रेम नारायण शर्मा, अश्वनी त्रिपाठी, फादर सुमित, मुकेश कुमार सहित कई स्कूलों के प्रिंसपल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages