डेंटल क्लीनिक में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
नरैनी, के एस दुबे । नारायण डेंटल क्लीनिक में कैम्प लगाकर 136 दंत रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में कस्बा व क्षेत्रीय गांवो से लोगों की भीड़ रही। सभी रोगियों का प्रमुखता के साथ डाक्टर की टीम द्वारा जांच कर उपचार किया गया। कस्बा के बाँदा मार्ग पर स्थित नारायण डेंटल क्लिनिक की स्थापना के तीन वर्ष पूरे होने पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सक डॉ. अंकित द्विवेदी ने बताया कि जहरीले रसायन और विदेशी व्यंजनों के खान पान के कारण बच्चों से लेकर बड़ो तक में दांतो में परेशानी होना आम बात हो
![]() |
| शिविर में दंत रोगी का इलाज करते चिकित्सक। |
गई हैं। बताया कि दांत से जुड़ी समस्याओं को नजर अंदाज नही करना चाहिए। जानकारी दी कि कैम्प में कस्बा सहित क्षेत्र के पनगरा, रिसौरा, खरौंच, गढ़ा आदि गांवो के बड़ी संख्या में रोगी आए हैं। सभी की जांच पड़ताल करने के बाद नि:शुल्क दवाएं बांटी गई है। कैम्प में अजय कुमार, संजय गोस्वामी, सौरभ गोस्वामी, अंकित गुप्ता, हिमांशु गुप्ता एवं अनमोल गुप्ता ने व्यवस्थाएं संभाली है।


No comments:
Post a Comment