मतदाता पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस ने की अहम बैठक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 10, 2025

मतदाता पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस ने की अहम बैठक

बूथ स्तर तक सतर्कता के साथ एसआईआर कराने के निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के शांतीनगर स्थित सईद बिल्डिंग में जिला व शहर कांग्रेस ने एक सामूहिक बैठक का आयोजन कर सरकार द्वारा चलाए गए कार्यक्रम एसआईआर के बाबत चर्चा कर कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश देते हुए बूथ स्तर तक निगरानी के साथ कांग्रेस को मजबूत करने का निर्देश दिया। आयोजन में जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा का एक मात्र उद्देश्य किसी भी प्रकार से वोट चोरी है उसके विभिन्न प्रकार हैं उन्हीं प्रकारों में एसआईआर भी सम्मिलित है परंतु कांग्रेस अब भाजपा के हर जनविरोधी कदम पर निगाह रखते हुए उसका मुंहतोड़ जवाब देगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब आगे स्थानीय चुनाव प्रस्तावित हैं तो उत्तर प्रदेश में एसआईआर कराना ही नहीं चाहिए था जबकि इसी के कारण केरल आदि में एसआईआर नहीं

बैठक में भाग लेते कांग्रेसी।

कराया गया। यह तो खुले तौर पर सरकार की दोहरी नीति है जो अनुचित है। इसके पहले उन्होंने सभी पदाधिकारियों को एसआईआर की बारीकियों की जानकारी देते हुए बूथ तक जाकर बीएलओ से एक-एक वोटर का तरीके से कार्यवाही निष्पादन का आवाहन किया। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने भी एसआईआर के सहारे भाजपा की कुत्सित राजनीति का उल्लेख करते हुए कहा कि मात्र एक महीने में एसआईआर पूर्ण करने का समय देना ही भाजपा की मानसिकता का पर्दाफाश करता है। उन्होंने आगे कहा कि निर्धारित समय में पांच दिन गुजर जाने के बावजूद अभी तक मतदाता के पास बीएलओ की आमद नहीं हो सकी। इससे प्रतीत होता है कि बिहार की तर्ज पर यहां भी ऑफिस में ही बैठ कर सब कागजी कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी और असली मतदाता अपने वोट से वंचित रह जाएगा परंतु फिर भी हम वार्ड के हर बूथ तक जाकर हरसंभव एसआईआर पूर्ण कराएंगे। इस मौके पर मणि प्रकाश दुबे, हेमलता पटेल, शेख एजाज अहमद, कलीम उल्ला सिद्दीकी, ई देवी प्रकाश दुबे, सईद चच्चा, राजीव लोचन निषाद, आशीष गौड़, सैयद सहाब अली, आदित्य श्रीवास्तव, ओम प्रकाश कोरी, बशीर अहमद, अब्दुल हफीज, राकेश शास्त्री, शबनम शेख, शकीला बानो, कौशल कुमार, अजय बच्चा, अभय शुक्ला, रमजान अहमद, सलीम खान, डॉ अब्दुल हमीद, विजय प्रताप सिंह, हिमाचल तिवारी, सुदेश पांडेय, राम प्रकाश तिवारी, नसीम अंसारी, आरिफ खान, सलीम शेख, रामशंकर शुक्ल, अकरम काले, असलम हम्माद हुसैन, महफूज अहमद आदि लोगों ने भी एसआईआर से संबंधित अपने विचार रखे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages