परिश्रम व अनुशासन ही सफलता की कुंजी : सीमा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 10, 2025

परिश्रम व अनुशासन ही सफलता की कुंजी : सीमा

कृषक इंटर कालेज में मेधावी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अमौली, फतेहपुर, मो. शमशाद । अमौली ब्लॉक के कृषक इण्टर कालेज बिजौली में मेघावी छात्र पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था उन्हें पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की पत्नी सीमा सचान व जहानाबाद विधानसभा के विधायक राजेन्द्र पटेल रहे। सीमा सचान ने अपने संबोधन में छात्रों को परिश्रम और अनुशासन को सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्रदान करने की बधाई दी। कार्यकम के पहले विद्यालय कक्ष का लोकार्पण किया तत्पश्चात माँ सरस्वती की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं।

प्रेरित करते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहित सचान ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान कर उन्हें समाज मे अग्रणी बनाना है। स्कूल के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम ईश वंदना, स्वागत गीत, हम भीमराव के बच्चे हैं, महिला सशक्तिकरण, कन्यादान नाटक, मेरा रंग दे बसंती चोला और भी बहुत सारे कार्यक्रम करके सबका मन मोह लिया। संचालन संजय उमराव ने किया। वर्ष 2025 हाईस्कूल में गौरी देवी, प्रतिमा पटेल, सगुन पटेल, पूजा पटेल, स्तुति सचान, प्रिया देवी, शिवानी देवी और इण्टरमीडिएट में अंश पटेल, श्रेया, अमन, अजय, साधना को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षक विधायक लवकुश कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम को सराहा। संचालक सुदामा प्रसाद सचान ने सबका आभार प्रकट किया। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह सचान, विजय बहादुर सचान, शिवशंकर लाल सचान, दीपक वर्मा के अलावा अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages