जिला संवाददाता की कार पर लोडर ने मारी टक्कर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 7, 2025

जिला संवाददाता की कार पर लोडर ने मारी टक्कर

बांदा, के एस दुबे । शहर के क्योटरा रेलवे क्रासिंग निवासी दैनिक अखबार के जिला संवाददाता राजू त्रिपाठी राज शुक्रवार की शाम को तिंदवारी रोड पर किसी काम से जा रहे थे। सेंट मेरीज स्कूल के पास लोडर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। कार क्षतिग्रस्त हो गई। 


पत्रकार ने मामले की लि​खित सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी। लोडर मालिक और पत्रकार के बीच आपसी समझौता हुआ, इसमें तय हुआ कि लोडर मालिक कार की एजेंसी में मरम्मत कराएगा। उसका जो भी खर्च आएगा, वह लोडर मालिक अदा करेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages