बांदा, के एस दुबे । शहर के क्योटरा रेलवे क्रासिंग निवासी दैनिक अखबार के जिला संवाददाता राजू त्रिपाठी राज शुक्रवार की शाम को तिंदवारी रोड पर किसी काम से जा रहे थे। सेंट मेरीज स्कूल के पास लोडर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। कार क्षतिग्रस्त हो गई।
पत्रकार ने मामले की लिखित सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी। लोडर मालिक और पत्रकार के बीच आपसी समझौता हुआ, इसमें तय हुआ कि लोडर मालिक कार की एजेंसी में मरम्मत कराएगा। उसका जो भी खर्च आएगा, वह लोडर मालिक अदा करेगा।


No comments:
Post a Comment