खाटू श्याम सेवा मंडल ने आयोजित किया कार्यक्रम
कानपुर और कोटा से आए कलाकारों ने प्रस्तुत किए भजन
बाँदा, के एस दुबे । खाटू श्याम सेवा मंडल के तत्वाधान में आयोजित एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या के दौरान बाबा के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। कानपुर और कोटा से आए कलाकारों ने भजन प्रस्तुत करते हुए खाटू की महिमा का बखान किया। गुरुवार की रात खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव श्याम प्रेमियों धूमधाम से मनाया। इसके साथ ही खाटू श्याम का आकर्षक दरबार भी सजाया। कानपुर और कोटा से आए गायक कलाकारों से भजनों से खाटू श्याम को रिझाया। भजन संध्या में शहर वासियों ने भजनों पर आनंदित होकर भजनों पर थिरके। खाटू श्याम दरबार में ज्योति जलाई गई। खाटूश्याम सेवा मंडल सदस्यों ने खाटू श्याम दरबार में केक काट, आतिशबाजी कर जन्मोत्सव मनाया। कार्यक्रम में रामगंजमंडी से खाटू श्याम भजनों के प्रसिद्ध गायक अर्पणा मिश्रा
![]() |
| सदर विधायक को खाटू श्याम का चित्र भेंट करते सदस्य। |
ने गणेश वंदना से भजनों की प्रस्तुति दी। सैकड़ों श्रद्धालुओं से भाग लिया। गायक राजू मालवीय, किरण गुप्ता, अनंत मिश्रा, राजू कुलकर्णी, दिव्यांश ने भजनों की प्रस्तुति देकर समा बांधा। भक्ति और श्रद्धा भरे आयोजन में भागवत रत्न आचार्य नवलेश दीक्षित, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि अंकित बासू, जगदीश, भोले महाराज, पप्पू शिवहरे, वीरेंद्र गुप्ता, प्रियांशु पांडेय, अजय शर्मा, अमित सेठ भोलू, पुष्कर द्विवेदी, स्वर्ण सिंह सोनू, राकेश गुप्ता, सुधीर तिवारी, केके गुप्ता, राजू त्रिपाठी, अमित गुप्ता, नवीन प्रकाश गुप्ता नीतू, विमला यादव, रूबी गुप्ता, सगीता शिवहरे, प्रभा गुप्ता, आशु सेन, सुमन यादव, प्रियंका, उर्मिला, सुनील सक्सेना और शिव कुमार राजपूत आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment