बांदा माइनर केन केनाल की नहर पटरी से हटवाया जाए अतिक्रमण
बांदा-बबेरू मार्ग में अतिक्रमण को चिन्हित कर हटवाएं
बांदा, के एस दुबे । शहर के सर्किट हाउस सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल ने की। उन्होंने विकास कार्यों में गुणवत्ता और समय का विशेष ध्यान रखने की बात कही। बैठक में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद भी मौजूद रहे। सांसद ने पूर्व में हुई बैठक में कराए गए कार्यों की समीक्षा की। सांसद ने विकास कार्यों में गुणवत्ता एवं समबद्धता के साथ कराये जाने व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में उन्होंने बाॅदा माइनर केन कैनाल की नहर पटरी में निष्प्रयोज्य भूमि एवं अतिक्रमण की रोकथाम की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये l अधिशाषी अभियंता केन कैनाल ने बताया कि नहर पटरी
![]() |
| दिशा बैठक को संबोधित करतीं सांसद कृष्णा पटेल और मौजूद राज्यमंत्री रामकेश निषाद |
रोड पर सीमांकन की कार्रवाई अतिक्रमण हटाने हेतु की जा रही है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को सड़क के किनारे की झाडियों की कटाई का कार्य कालिंजर से बघेल मार्ग की कटाई एवं सफाई यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने एवं कटाये गये स्थानों की सूची प्रस्तुत करने तथा बाॅदा से बबेरू रोड की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये l उन्होंने बाॅदा-बबेरू मार्ग में रोड में अवैध अतिक्रमण को चिन्हाकिंत कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल-जीवन मिशन कार्य के अन्तर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए टूटी सड़कों की गाॅव एवं गलियों में गुणवत्ता के साथ मरम्मत कराये जाने तथा गाॅवों में जलापूर्ति कराये जाने के निर्देश दिये तथा मरम्मत की गयी सड़कों की एक कमेटी बनाकर चेक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कमासिन में तथा लोहरl गांव की सड़क की मरम्मत जल जीवन मिशन से कराया जाने की निर्देश दिए l मुद्रा लोन एवं मुख्यमंत्री युवा रोजगार के अन्तर्गत ऋण लाभार्थियों को शीघ्र दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने, कमासिन तथा जलालपुर का सरकारी ट्यूबवेल शीघ्र ठीक कर जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता नलकूप को दिए l बबेरू में जर्जर पोल बदलने तथा तिन्दवारी एवं सिंधौली में विद्युत आपूर्ति में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने तिंदवारी में नाला में पटाव किए जाने तथा डंपिंग ग्राउंड बनाकर कूड़ा का निश्चरण कराए जाने के निर्देश दिए उन्होंने अतर्रा में लाइब्रेरी बनाए जाने तथा प्रत्येक नगर निकाय में ग्राम समाज/सरकारी भूमि चिन्हित किए जाने के संबंध में निर्देशित किया lीएम आवास योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद बाॅदा इस योजना के सर्वे में बेहतर कार्य किया गया। उन्होंने ब्लाकों एवं नगरपालिका क्षेत्र में कूडे का उचित निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध मे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई द्वारा चेकडैमों के निर्माण कराये जाने तथा तालाबों के डेªसिंग कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही एक लाख लीटर के डेयरी प्लांट को स्थापित किये जाने हेतु कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियंता आरईएस को निर्माणाधीन सड़क कार्य को शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने तथा बड़ोखर से मानिकपुर रोड एवं सिंहपुर से रानी मार्ग की मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कार्य को लक्ष्य के अनुरूप शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि योजना के अन्तर्गत 96 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। बैठक में उन्होंने खेत-तालाब योजना की जानकारी प्राप्त की, जिसके अन्तर्गत बताया गया कि तालाबों का निर्माण कार्य किया जा रहा है तथा तालाबों में कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने खोदे गये तालाबों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश भूमि संरक्षण अधिकारी को दिये। घरौनी कार्य की समीक्षा में बताया गया कि 621 गाॅवों में घरौनी का कार्य पूर्ण हो गया है तथा गाॅवों में कार्य चल रहा है। उन्होंने कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कार्यों को शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने लघु सिंचाई विभाग द्वारा निर्माण किये जा रहे तालाबों एवं चेकडैम निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने तथा सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने दिव्यांगजनों हेतु यूडीआईडी कार्ड शीघ्र बनवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ रखने एवं मरीजों आवश्यक सुविधायें अस्पतालों से दिये जाने एवं नरैनी पीएचसी में एएनएम तैनात कर दी गई है तथा हेल्थ वेलनेश सेन्टर बेहतर रूप से संचालित रखने के निर्देश दिये। बैठक में जलाशक्ति राज्यमंत्री ने तहसील पैलानी वह अन्य क्षेत्रों में धान की फसल को बाढ़ के कारण हुए नुकसान का सर्वे कराकर लाभान्वित कराया जाने के निर्देश दिये l बैठक में जिलाधिकारी जे. रीज्ञा ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं पारिदर्शिता के साथ कराया जाए तथा जनप्रतिनिधियों को कार्यों के निर्माण एवं स्थिति के सम्बन्ध में समय-समय पर अवगत कराया जाए तथा विकास कार्यों को तेज गति से पूर्ण करायें। बैठक में विधायक बबेरू विशंभर यादव, विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी कुमार धर्मेंद्र,ब्लाक प्रमुखगण एवं जिला पंचायत सदस्य/समिति के सदस्यगण, जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment