संगठित ठगी व चोरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, सभी मध्य प्रदेश के बाशिंदे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 15, 2025

संगठित ठगी व चोरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, सभी मध्य प्रदेश के बाशिंदे

6 लाख 80 हजार रुपये नगद, पीली धातु के सिक्के भी बरामद, अनुमानित बरामदगी 10 लाख 55 हजार की कीमत

बदौसा, के एस दुबे । बागै नदी पुल के पास से शुक्रवार की आधी रात को पुलिस ने संगठित चोरी और ठगी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 6 लाख 80 हजार रुपये नगद, सोने के सिक्के और अन्य जेवर बरामद किए गए हैं। चार मोबाइल फोन भी पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। थानाध्यक्ष बदौसा के नेतृत्व में शुक्रवार देर रात मुखबिर खास की सूचना पर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई कि बागे नदी पुल के पास वाहन से रुपये का बैग चोरी करने वाले अभियुक्तगण इण्डियन पेट्रोल पंप फतेहगंज रोड से लगभग 200 मीटर आगे अर्धनिर्मित मकान के पास मौजूद हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम द्वारा बिना देरी किये बताये गये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए चार संदिग्ध व्यक्तियों को दबिश देकर पकड़ा गया। अभियुक्त पुलिस वाहन को देखकर भागने का

बदौसा पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त।

प्रयास कर रहे थे। पकड़े गए अभियुक्तों का नाम पुलिस ने इजालाल पुत्र खद्दारे लाल निवासी हरदवा थाना रीठी जिला कटनी, वरसन पुत्र आर्यन निवासी पिलोरी थाना रीठी जिला कटनी, जोकिन पुत्र अरसन निवासी पटेरा थाना रीठी जिला कटनी और महेश पुत्र गुल्ली उर्फ दुल्ली निवासी नेतुहापुर मजरा इन्द्रगढ़ जिला दतिया मध्य प्रदेश बताया है। पुलिस टीम के मुताबिक अभियुक्तों से 6,80,000 रुपये नगद, पीली धातु के कुल 1,465 सिक्के, चोरी की राशि से लगभग 30 ग्राम पीली धातु, कुल पांच पीली धातु के बिस्कुट/सिक्के क्रय किये गये (अनुमानित कीमत 375000), आधार कार्ड (वादी मुकदमा से सम्बन्धित जो घटना मे चोरी गया था), चार अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया है। कुल सामग्री 10 लाख 55 हजार की अनुमानित है। पूछतांछ में अभियुक्तों ने बताया कि चित्रकूट व आस पास के जिलो मे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी बदौसा अजीत प्रताप सिंह, उप निरीक्षक रामनारायण सरोज, मिथलेश कुमार, राहुल यादव, महिला कांस्टेबल सुहारती शामिल रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages