ऋण लेने में धोखाधड़ी, बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से निकाल ली गई रकम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 15, 2025

ऋण लेने में धोखाधड़ी, बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से निकाल ली गई रकम

ऋणधारक परेशान, अफसरों से लगा रहा कार्रवाई की गुहार, पुलिस अधीक्षक से शिकायत

बाँदा, के एस दुबे - मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास कार्यपाल योजना के तहत लिए गए ऋण में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। पीड़ित इरफान खान ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि उनके 4.5 लाख रुपये के ऋण में से 3 लाख रुपये से अधिक की राशि कथित तौर पर बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से निकाल ली गई है। ईदगाह रोड हाथी खाना, अलीगंज निवासी इरफान खान को ऑटो पार्ट रिपेयर का व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण की आवश्यकता थी। उन्होंने 24 मई को उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, बांदा में 4.5 लाख रुपये के ऋण के लिए आवेदन किया था। विभाग ने उन्हें जुलाई में एसबीआई बैंक शाखा अलीगंज में आवेदन करने का निर्देश दिया। अगस्त 2025 के पहले सप्ताह में, जब इरफान बैंक पहुंचे, तो उनकी मुलाकात अमन गुप्ता और मनोज चौरसिया से हुई। इन दोनों व्यक्तियों ने इरफान को आश्वासन दिया कि उनकी बैंक के फील्ड ऑफिसर

एसपी से शिकायत करने आया इरफान

सुयश मिश्रा और मुख्य शाखा प्रबंधक अजय सिंह सेंगर से अच्छी जान-पहचान है और वे उनका ऋण जल्द स्वीकृत करवा देंगे। अमन और मनोज, इरफान को फील्ड ऑफिसर और शाखा प्रबंधक के पास ले गए। शाखा प्रबंधक ने इरफान से कई सादे कागजों और निकासी पर्चियों पर हस्ताक्षर करवा लिए। उन्हें बताया गया कि उनका 4.5 लाख रुपये का ऋण जल्द ही स्वीकृत हो जाएगा। 25 अगस्त को इरफान के मोबाइल पर 4,09,122 रुपये का ऋण स्वीकृत होने का संदेश आया। अगले दिन जब वह बैंक पहुंचे और पूछताछ की, तो फील्ड ऑफिसर सुयश मिश्रा ने उन्हें बताया कि उनका पैसा अमन गुप्ता द्वारा निकाल लिया गया है। इरफान ने शाखा प्रबंधक से इसकी शिकायत की, जिन्होंने उन्हें अमन गुप्ता की फर्म से मशीनरी लेने की सलाह दी। इसके बाद, इरफान ने अमन गुप्ता और मनोज चौरसिया से मुलाकात की। अमन गुप्ता ने उन्हें मशीनरी के बजाय पैसे देने का वादा किया और 1 लाख रुपये का चेक दिया, जिसका भुगतान इरफान को मिल गया।अमन ने शेष 3,09,122 रुपये जल्द देने का आश्वासन दिया है। पीड़ित इरफान खान ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages