वन स्टाप सेंटर में बेटी की सुरक्षा को लेकर परेशान परिजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 15, 2025

वन स्टाप सेंटर में बेटी की सुरक्षा को लेकर परेशान परिजन

कोतवाली पुलिस युवती के बारे में नहीं दे रही सही जानकारी

बांदा, के एस दुबे । एक 20 वर्षीय युवती को कथित तौर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस युवती को जबरन सेंटर में रखे हुए है और प्रताड़ित कर रही है। वहअपनी बेटी को वापस पाने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) से गुहार लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, युवती पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने गई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर में सुपुर्द कर दिया। युवती के परिजन अब उसकी सुरक्षा और स्थिति को लेकर चिंतित

एसपी को शिकायती पत्र देने आए परिजन।

हैं। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी बालिग है और मामले में वादी भी है, इसके बावजूद पुलिस उसे जबरन सेंटर में रखकर परेशान कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस उन्हें युवती के बारे में सही जानकारी देने में आनाकानी कर रही है। अपनी बेटी की स्थिति से परेशान होकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी बेटी को उनके सुपुर्द करने की गुहार लगाई है। वे पुलिस से न्याय और अपनी बेटी की सुरक्षित वापसी की मांग कर रहे हैं। यह मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव का है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages