302 स्कूलों की जर्जर इमारतें और तारों का जाल, जिला प्रशासन ने की अहम समीक्षा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 11, 2025

302 स्कूलों की जर्जर इमारतें और तारों का जाल, जिला प्रशासन ने की अहम समीक्षा

हाईटेंशन लाइन पर बड़ा मंथन 

विभागों को सौंपे कई अहम कार्य 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के परिषदीय विद्यालयों की जर्जर होती इमारतों और हाईटेंशन लाइन के खतरों को देखते हुए जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अधिकारी चैंबर में आयोजित हुई। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण, लोकनिर्माण, लघु सिंचाई तथा विद्युत वितरण खंड कर्वी और राजापुर के अधिशासी-सहायक अभियंता शामिल रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत सूची में कुल 302 जर्जर भवन चिह्नित किए गए हैं। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अनुसार इनमें से 214 भवनों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है, जबकि 88 पर कार्य जारी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पूर्ण भवनों का आगणन विवरण तुरंत उपलब्ध कराया जाए और शेष ढांचों की पूर्णता तिथि स्पष्ट बताई जाए। बैठक में यह भी सामने आया कि 79

बैठक में मौजूद अधिकारीगण 

विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन हेतु दो वर्ष पूर्व धनराशि भेजी जा चुकी है। इस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को इन विद्यालयों में प्राथमिकता से बिजली कनेक्शन देने के निर्देश दिए। वहीं 103 विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों का मामला भी गंभीर पाया गया। बताया गया कि इसके लिए 48.43 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं और टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि हाईटेंशन तारों को प्राथमिकता के आधार पर हटाकर स्कूलों को संभावित हादसों से सुरक्षित किया जाए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages