वीर बाल सम्मान से सम्मानित किए गए 36 प्रतिभागी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 26, 2025

वीर बाल सम्मान से सम्मानित किए गए 36 प्रतिभागी

जिले के विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित की गईं थीं प्रतियोगिताएं

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई कार्यक्रम, प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन दिखाया गया

बांदा, के एस दुबे । सिख धर्म के दसवें गुरु गोविन्द सिंह के पुत्रों के असाधारण साहस, बलिदान के स्मरण के रूप में 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस का कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया। जिलाधिकारी जे. रीभा ने अध्यक्षता करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले 36 बच्चों को वीर बाल सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण प्रदर्शित किया गया। वीर बाल दिवस के मौके पर 18 से 25 दिसंबर के बीच चित्रकला, पेंटिंग, कहानी, स्लोगन व नारा लेखन, पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। सम्मानित किए गए बच्चों में उच्च प्राथमिक विद्यालय गिरवां के दो बच्चों, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जारी-1 के तीन बच्चों, राजकीय बालिका इण्टर कालेज की 10 छात्राएं, आर्य कन्या इण्टर कालेज की तीन छात्राएं, आदर्श बजरंग इण्टर कालेज के तीन छात्र, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 11 छात्राओं को पुरस्कृत किया

बच्चों को सम्मानित करतीं डीएम जे. रीभा।

गया। साथ ही राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के चार बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इन बच्चों द्वारा कला, विज्ञान, खेल के क्षेत्र एवं विद्यालय, जनपद व राज्य स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में बच्चों को 'वीर बाल दिवस के महत्व एवं इसके इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सभी उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी एवं बालकों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में राजबहादुर सिंह, उप निदेशक, पिछड़ा वर्ग/महिला कल्याण, चित्रकूटधाम मण्डल, मीनू सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी,, दीपाली गुप्ता, नोडल उच्च शिक्षा प्राचार्या, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सबीना रहमानी, प्रवक्ता, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दिलीप पाण्डेय, जिला कार्यकम अधिकारी, दिनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, अभिषेक अवस्थी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अभिषेक चौधरी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, रामप्रकाश, बाल विकास परियोजना अधिकारी व जिला प्रोबेशन कार्यालय, चाइल्ड हेल्पलाइन तथा हब फॉर इम्पावरमेंट के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages