प्रभु श्री राम ने अहंकारी रावण का किया वध - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 26, 2025

प्रभु श्री राम ने अहंकारी रावण का किया वध

शतचंडी महायज्ञ व मेला का पांचवा दिन 

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । मां काली जी देवी के दरबार में आयोजित 11 दिवसीय शतचंडी यज्ञ तथा मेला के पांचवें दिन प्रभु श्री राम द्वारा अहंकारी रामायण के वध का मंचन किया गया। प्रभु श्री राम द्वारा अहंकारी रावण का वध करते ही पूरे पंडाल में जय जय श्री राम गूंज गया। आए हुए श्रद्धालुओं ने मां काली देवी के दर्शन कर मन्नतमांगी। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी किया और पुण्य के भागीदार बने।

 मंचन करते कलाकार।

कस्बे के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही में श्री मां काली जी देवी मंदिर परिसर में चल रहे 11 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ मेला में पांचवें दिन गुरुवार को भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। कई हजार आए श्रद्धालुओं ने मां काली जी देवी के दर्शन कर धन्य हुए। सरदार मुंडे प्रसाद चढ़कर मां काली देवी से आशीर्वाद पाया। लोगों की ऐसी मान्यता है की मां काली देवी के दरबार में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नत मांगता है उसकी मनोकामना मां काली जी देवी अवश्य पूरी करती है। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप में परिक्रमा किया। उधर मेला परिसर में लगे विशाल पंडाल में प्रभु श्री राम तथा अहंकारी रावण के बीच घंटो युद्ध होता है। जिसमें अंत में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के हाथों अहंकारी रावण का वध हो जाता है इसी के साथ पूरे पंडाल में जय जय श्री राम गुंजायमान हो जाता है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages