दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 24, 2025

दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

महिला सशक्तिकरण एवं उड़ान सपनों की थीम पर हुआ कार्यक्रम

फतेहपुर, मो. शमशाद । दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षाल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। इस वर्ष के वार्षिक समारोह की थीम महिला सशक्तिकरण एवं उड़ान सपनों की रही, जिसने समाज में महिलाओं की भूमिका, आत्मनिर्भरता और सपनों को साकार करने के संदेश को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन राजकुमार मौर्य, हरिओम रस्तोगी एवं समाजसेवी अशोक तपस्वी रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश वर्मा एवं चेयरपर्सन रानी वर्मा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत

कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे। 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया। नृत्य, नाटक, गीत एवं मंचीय प्रस्तुतियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और सपनों की उड़ान का संदेश अत्यंत सशक्त ढंग से दिया गया। इस अवसर पर इवेंट कोऑर्डिनेटर स्वस्तिका त्रिपाठी एवं सामिया मिर्ज़ा मैम, मैनेजमेंट कोऑर्डिनेटर आशीष अग्निहोत्री एवं जुहैब के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं। अंत में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति में प्रस्तुत की गई शानदार प्रस्तुतियों के साथ यह वार्षिक समारोह अत्यंत सफल एवं यादगार बन गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages