गोदाम में लगी आग, चार लाख की मूंगफली खाक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 19, 2025

गोदाम में लगी आग, चार लाख की मूंगफली खाक

पीड़ित ने अज्ञात लोगों पर आग लगाने का लगाया आरोप

फतेहपुर, मो. शमशाद । गोदाम में रखी मूंगफली के बोरों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से लाखों रुपए कीमत का मूंगफली जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम के मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ित व्यापारी ने अज्ञात लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। मलवां थाना क्षेत्र के वाहिदपुर गांव में मूंगफली व्यापारी विष्णु गुप्ता के गोदाम में गुरूवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से गोदाम में 50 बोरी में रखी मूंगफली जलकर खाक हो गई। आग लगने के सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पीड़ित व्यापारी विष्णु गुप्ता ने आरोप लगाया कि बीती गुरुवार के शाम को पुत्र आर्यन

आग लगने के कारण धू-धूकर जलती मूंगफली।

अन्य व्यापारियों से पैसा लेने जा रहा था तभी अज्ञात लोगों ने रोककर मारपीट किया था। जिसकी सूचना डायल 112 में करने पर पहुंची पुलिस को कार का नंबर तक दिया गया था लेकिन थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह आने के लिए कहा था। रात में करीब ढाई बजे के आस पास गोदाम में आग लगी देखकर फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस को सूचना दिया गया है। गोदाम में किसी ने आग लगाया है। आग से करीब चार लाख रुपए कीमत की मूंगफली जल गया है। इस मामले में थाना प्रभारी राज किशोर ने बताया कि रात में आग लगने के सूचना पर मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड टीम के मदद आग पर काबू पाया गया। इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है। अगर तहरीर दी जाती है तो जांच के बाद आगे की कार्यवाही होगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages