किसानों के भ्रमण दल को डीएम ने झंडी दिखा किया रवाना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 26, 2025

किसानों के भ्रमण दल को डीएम ने झंडी दिखा किया रवाना

कृषि संस्थानों में खेती की आधुनिक व नवीनतम तकनीक हासिल करेंगे किसान

फतेहपुर, मो. शमशाद । कृषि विभाग के तत्वाधान में प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा समिति की ओर से से एक जनवरी तक सात दिवसीय अंतर्राज्यीय कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण हेतु जबलपुर म०प्र० स्थित आईसीएआर- खरपतवार अनुसंधान संस्थान व जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय एवं नाना जी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, नागपुर महाराष्ट्र स्थित आई.सी.ए.आर. केन्द्रीय नींबू संतरा अनुसंधान संस्थान एवं मृदा सर्वेक्षण संस्थान में भ्रमण एवं अध्ययन हेतु जनपद के 50 किसानों के भ्रमण दल को जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

किसानों के दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते डीएम रविन्द्र सिंह।

डीएम ने कहा कि कृषि संस्थानों में खेती की आधुनिक एवं नवीनतम तकनीक हासिल करें, भ्रमण में किसानों को फसल उत्पादन तकनीक एवं मृदा सुधार हेतु जानकारी एवं नीबू संतरा तथा मुसम्मी की खेती की जानकारी मिलेगी, जिससे किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी नरोत्तम कुमार ने कहा कि मृदा परीक्षण के आधार पर रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग किसान करें इसके साथ ही मृदा में कार्बनिक स्तर में वृद्धि के लिए हरी खाद, कम्पोस्ट तथा देशी गाय आधारित जीवामृत का प्रयोग कर जमीन की उर्वरता में वृद्धि कर सकते हैं तभी टिकाऊ खेती होगी। भ्रमण दल का संचालन कर रहे संस्था सचिव उमेश चन्द्र शुक्ल ने कहा कि किसानों को इन संस्थानों में उन्नतिशील बीजों, फसल सुरक्षा तथा बागवानी एवं मूल्य संवर्द्धन तकनीक की जानकारी दिलायी जायेगी। भ्रमण दल में दलजीत सिंह, बजरंग सिंह, पंथू सिंह पटेल, भानुप्रताप सिह, राम सिंह पटेल, रमेश प्रसाद त्रिवेदी, बीरेन्द्र सिंह, अरूणन्जय सिंह तथा राधा देवी एवं विमलेश देवी हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages