तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 26, 2025

तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन

बालिका वर्ग में फुटबाल क्लब व बालक वर्ग में सुदर्शन स्पोर्टिंग क्लब रहा विजेता

फतेहपुर, मो. शमशाद । मानव सेवा संस्थान एवं फीफा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राज कुमार मौर्य ने किया। सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं में खेल प्रतिभा निखरती है तथा अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल का विकास होता है। प्रतियोगिता में जिले की कुल आठ बालक एवं बालिका फुटबॉल टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबलों के बाद बालिका वर्ग में फुटबॉल क्लब फतेहपुर ने डायमंड फुटबॉल क्लब फतेहपुर को 3-0 से हराया। बालक वर्ग में सुदर्शन स्पोर्टिंग क्लब फतेहपुर एवं फतेहपुर स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब के मध्य कांटे का मुकाबला हुआ जिसमें

विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित करते चेयरमैन राजकुमार मौर्य। 

सुदर्शन स्पोर्टिंग क्लब फतेहपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला खेल संघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडेय ने कहा कि जनपद में युवाओं को विभिन्न खेलों से जोड़ने का प्रयास संघ द्वारा निरंतर किया जा रहा है। साथ ही उनकी खेल क्षमताओं को निखारने हेतु यथासम्भव प्रयास जारी है। श्री पांडेय ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, पुरस्कार और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील भारती ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए भरोसा दिलाया कि तीन दिन से खेल का अवलोकन किया जिसमें खिलाड़ियों में प्रतिभा नजर आई। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, अरुण यादव, शादाब अहमद, पूर्व सभासद धीरज कुमार, खेल शिक्षिका पूजा गुप्ता, प्रदीप कुमार पांडेय, सुरेश श्रीवास्तव, जिला खेल संघ के सचिव अंसार अहमद, आदर्श मिश्रा, वकील अहमद, शबनम, गुड़िया मौर्य आदि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages