मांगों को लेकर उचित दर विक्रेताओं ने किया हल्ला बोल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 5, 2025

मांगों को लेकर उचित दर विक्रेताओं ने किया हल्ला बोल

कलेक्ट्रेट में डीएम व जिला पूर्ति कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

प्रदेश उपाध्यक्ष का नहर कालोनी में हुआ स्वागत

फतेहपुर, मो. शमशाद । उचित दर विक्रेताओं का खाद्यान्न एवं चीनी लाभांश बढ़ाने व मिनिमम इनकम गारंटी दिए जाने की मांग को लेकर ऑल इण्डियन फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले उचित दर विक्रेता बड़ी संख्या में नहर कालोनी में एकत्र हुए। जहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। इसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पहुंचकर भी ज्ञापन दिया गया। फतेहपुर ऑल इंडियन फेयर प्राइस शाप डीलर एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष निर्माही उमेश त्रिवेदी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह मौजूद रहे। नहर कॉलोनी परिसर में उनका 51 किलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया

नहर कालोनी से जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट जाते उचित दर विक्रेता। 

गया। इसके बाद जुलूस के माध्यम से यह लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी आवाज बुलंद किया और ज्ञापन भी प्रेषित किया। जिसमें उत्तर प्रदेश के उचित दर विक्रेताओं का खाद्यान्न एवं चीनी लाभांश बढ़ाने व मिनिमम इन्कम गारंटी दिए जाने की मांग की गई। कहा कि उत्तर प्रदेश के कोटेदार शासन के मंशानुसार राशन वितरण करते हैं साथ ही कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश के कोटेदारों द्वारा प्रधानमंत्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निशुल्क वितरण किया गया। कोटेदार अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार के दिशा निर्देशों में ई-पास मशीन से ईमानदारी के साथ वितरण किया जिसकी सराहना पूरे भारत में की गई और उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार ने प्रशस्ति पत्र भी दिया। इन लोगों ने मांग किया कि उत्तर प्रदेश के कोटेदारों का लाभांश 90 रुपए प्रति कुंतल ही मिलता है जबकि अन्य प्रदेशों में जैसे हरियाणा में 200 प्रति कुंतल, गोवा में 220 प्रति कुंतल, केरल में 200, दिल्ली में 200, गुजरात में 20000 मिनिमम इनकम गारंटी दिया जा रहा है। इन लोगों ने मांग किया कि अन्य प्रदेशों की भांति लाभांश व मिनिमम इनकम गारंटी उत्तर प्रदेश में भी दिया जाए नहीं तो 28 जनवरी 2026 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व विधानसभा घेराव करने के लिए कोटेदार बाध्य होंगे। इस अवसर पर मिथिलेश कुमारी, अमित कुमार, फूलकली, अर्चना, दिलीप सिंह, ज्ञानमती, राजेश कुमार, राजेंद्र सिंह, समर सिंह सहित तमाम कोटेदार मौजूद रहे। जिलाधिकारी कार्यालय के बाद यह लोग जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे और वहां पर इन लोगों ने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी जाती तो ई-पास मशीन भी जमा कर ली जाए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages