बिसंडा ब्लॉक क्षेत्र की गोशालाओं का बुरा हाल, गोवंश का अंतिम संस्कार भी नहीं कराया
बांदा, के एस दुबे । बिसंडा ब्लाक के अंतर्गत गौशालाओं में गोवंशों को अंतिम संस्कार सम्मानपूर्वक नहीं करवाया जा रहा है। इसके चलते मृत गोवंशों को जंगली जानवर नोच कर खा रहे हैं। शनिवार को विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा के जिला सहसंयोजक संतोष कुमार त्रिपाठी अपनी टीम के साथ बिसंडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत उतरवां पहुंचे और देखा कि गोवंशों को जंगली जानवर नोच कर खा गए हैं। महासंघ पदाधिकारियों ने कहा कि आखिरकार ऐसे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी। क्योंकि यह घटना गौशाला कर्मचारी ग्राम प्रधान, सचिव ,क्षेत्रीय
![]() |
| उतरवां गांव में मृत गोवंश को नोचता अवारा कुत्ता। |
जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण हो रही है। यह घटना बिसंडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर सानी और ओरन ग्रामीण के बीच में काफी संख्या में गोवंशों के कंकाल मिले और कुछ गोवंशों के मृत शरीर मिले, जिसको कुत्ते नोच कर खा रहे थे। जिम्मेदार इस ओर से बेपरवाह बने हुए हैं। यह हालात कब सुधरेंगे, किसी को पता नहीं है। गोवंशों का अंतिम संस्कार भी सम्मान पूर्वक नहीं कराया जा रहा है। इसकी वजह से आवागमन के दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


No comments:
Post a Comment