चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डीआईईटी) शिवरामपुर चित्रकूट में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की वार्षिक दो दिवसीय योग प्रतियोगिता इस वर्ष भी उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित की गई। पहले दिन पुरुष शिक्षकों और दूसरे दिन महिला शिक्षकों ने ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, गरुड़ासन, नटराजासन से लेकर पद्मासन, अर्ध मत्स्येंद्रासन, गौमुखासन और पश्चिमोत्तानासन जैसे बैठे आसनों में अपनी दक्षता दिखाई। लेटे आसनों में धनुरासन, सेतुबंधासन, पवनमुक्तासन, हलासन और चक्रासन के साथ ज्ञान मुद्रा, प्राण मुद्रा और सूर्य नमस्कार की 12 स्थितियों ने प्रतियोगिता को और प्रभावशाली बनाया। मूल्यांकन के लिए पुरुष एवं महिला वर्ग में
![]() |
| दो दिवसीय प्रतियोगिता में विजेता शिक्षक को सम्ममानित करते बीएसए |
अलग-अलग निर्णायक कमेटियां गठित की गई थीं, जिनके अनुसार पुरुष वर्ग में प्राथमिक विद्यालय देवढा के सहायक अध्यापक निखिल राममिलन दुबे तथा महिला वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय बांधी, रामनगर की सहायक अध्यापक साधना वर्मा प्रथम स्थान पर रहीं। प्राचार्य बीके शर्मा ने योग को मानसिक संतुलन और कुशल जीवन का आधार बताया, जबकि नोडल अधिकारी राजेश उपाध्याय ने योग को स्वस्थ आदतों और अनुशासन का बीज कहा। निपुण भारत सेल की कंसल्टेंट दिशिता सोई ने इस प्रतियोगिता को विद्यालय स्तर पर भी लागू करने की जरूरत बताई।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment