निशान वेलफेयर समिति ने अलीपुर में लगाया किशोरी मेला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 14, 2025

निशान वेलफेयर समिति ने अलीपुर में लगाया किशोरी मेला

लिंग समानता, माहवारी प्रबंधन व जल संरक्षण विषयों पर दी रचनात्मक प्रस्तुति

फतेहपुर, मो. शमशाद । ग्राम पंचायत सराय खरगू की ग्राम सभा अलीपुर में रविवार को निशान वेलफेयर समिति के माध्यम से किशोरी मेले का आयोजन किया गया। यह मेला किशोरियों के सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ। मेले में किशोरियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चार्ट्स के माध्यम से लिंग समानता, माहवारी प्रबंधन, जल संरक्षण व पोषण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने इन विषयों के उद्देश्यों को स्पष्ट रूप से समझाया, जिससे उपस्थित सभी लोगों को गहन जानकारी मिली। इसके अलावा, किशोरियों ने रंगोली बनाकर रंगों के महत्व को दर्शाया और मेले में महिला सशक्तिकरण तथा लिंग भेदभाव जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान फरीद कुरैशी, आशा

कार्यक्रम में प्रतिभाग करते समिति के पदाधिकारी व बच्चे। 

कार्यकर्ता सुनीता, संस्था प्रबंधक रुबीना, पीसी तूबा, कम्युनिटी मोबिलाइजर अल्तशा परवीन, सलाउद्दीन, राबिया, पंचायत सदस्य गंगा, एसएमसी सदस्य तुलसी व अन्य समुदाय के लोग और किशोरियां सक्रिय रूप से शामिल हुए। निशान वेलफेयर समिति ने घोषणा किया कि आगे छह अन्य ग्राम पंचायतों तथा दो स्लम एरिया में भी किशोरी मेले का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किशोरियां लाभान्वित हों। इस मेले का मुख्य उद्देश्य हमारी किशोरियों और महिलाओं को आगे बढ़ने तथा सशक्त बनने के लिए प्रेरित करना है। छोटी-छोटी गतिविधियों के माध्यम से उनमें आत्मनिर्भरता की भावना जगाना और समाज में समानता स्थापित करना यही इसका लक्ष्य रहा। कार्यक्रम ने सभी प्रतिभागियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages