विभिन्न स्कूल व कालेजों के 471 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर स्थित रानीचंद्र प्रभा डिग्री कॉलेज में चल रहे एनसीसी कैंप में शनिवार को एक दर्जन से अधिक स्कूलों और कॉलेजों के 471 छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया। कैडेटों को आत्म सुरक्षा, हथियार संचालन, तंबू निर्माण तथा अनुशासन से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा कराई गई। कैंप के दौरान एनसीसी सीओ डॉ. बृजेश ने कैडेटों को बंदूक चलाने के कौशल के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने फायरिंग की मूल तकनीक, सुरक्षा नियम, लक्ष्य साधने के तरीके और आकस्मिक परिस्थितियों में
![]() |
| एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण देते विशेषज्ञ। |
सही प्रतिक्रिया देने के उपाय बताए। डॉ. बृजेश ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में कैडेटों को शांत रहते हुए अपनी पोजीशन सुरक्षित करनी चाहिए और प्रशिक्षण के अनुरूप प्रतिक्रिया देनी चाहिए। कैंप में बांदा, अतर्रा, रानीचंद्र प्रभा डिग्री कॉलेज, एस. इंटर कॉलेज, गोपालगंज सहित क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षकों ने बताया कि एनसीसी का यह अभ्यास कैंप युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और देश सेवा की भावना विकसित करता है। इस मौके पर पीटीओ आशीष सिंह, प्राचार्य वकील अहमद, विजय बाजपेई मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment