कानपुर, प्रदीप शर्मा - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय लखनऊ में अपर शिक्षा निदेशक (व्यावसायिक) मनोज द्विवेदी से भेंट की तथा प्रदेश के शिक्षणेत्तर कर्मचारियो की विभागों में लंबित समस्याओं एवं शासन स्तर पर लंबित 13 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर ज्ञापन सौंपा और लंबित मांगों का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए जाने व विभाग स्तर पर लंबित मांगों का समाधान कराए जाने की मांग
की। अपर शिक्षा निदेशक द्वारा संगठन को त्वरित समाधान हेतु आश्वस्त किया गया। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष मुज्तबा हुसैन, प्रदेश महामंत्री संतोष तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव , जितेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment