गुड और बैड टच के साथ आपातकालीन सेवाओं की दी जानकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 8, 2025

गुड और बैड टच के साथ आपातकालीन सेवाओं की दी जानकारी

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कस्बा कालिंजर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

बांदा, के एस दुबे । मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम थाना कालिंजर की मिशन शक्ति टीम व क्षेत्राधिकारी नरैनी ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कस्बा कालिंजर छात्र-छात्राओं से बातचीत की और उन्हें सरल भाषा में गुड टच- बैड टच तथा आपातकालीन पुलिस सेवा आदि के बारे में जानकारी दी गई। थाना कालिंजर की मिशन शक्ति टीम द्वारा व क्षेत्राधिकारी नरैनी श्री कृष्णकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कस्बा कालिंजर में छात्र/छात्राओं के साथ शक्ति संवाद किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सरल तरीके से गुड टच और बैड टच के बीच का अंतर स्पष्ट रूप से समझाया गया। साथ ही क्षेत्राधिकारी नरैनी द्वारा यूपी 112 सिटीजन ऐप के बारे में

छात्र-छात्राओं के साथ मिशन शक्ति टीम के सदस्य।

विस्तृत जानकारी साझा कि गई। साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनायें जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मात वंदना योजना व रानी लक्ष्मीबाई महिला व बाल सम्मान कोष आदि के बारे में जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को बाल यौन शोषण, पॉक्सो एक्ट और बच्चों से जुड़े अन्य अपराधों की पहचान, उनसे सुरक्षा के उपाय, एवं उनके विरुद्ध कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त बाल यौन शोषण, बाल मजदूरी, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, साइबर अपराध, व अन्य बाल अपराधों के विषय में भी बच्चों को अवगत कराया गया। मिशन शक्ति टीम ने बच्चों को 1098 चाइल्डलाइन हेल्प नंबर, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1090 वूमेन पावर लाइन नंबर, 1930 साइबर हेल्प लाइन नंबर आदि के बारे में भी जानकारी दी गई, जिससे आवश्यकता पड़ने पर आप सब तुरन्त सहायता प्राप्त कर सकें। उन्हें यह विश्वास दिलाया कि वे कभी भी किसी असामान्य या असहज स्थिति का सामना करें, तो निडर होकर अपने माता-पिता, शिक्षकों या नजदीकी पुलिस अधिकारी को बताएं। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चियों में आत्मविश्वास बढ़ाना, उन्हें संवेदनशील विषयों पर खुलकर बात करने के लिए प्रेरित करना व एक सुरक्षित एवं सशक्त वातावरण का निर्माण करना रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages