रविवार का इलाज के लिए कारागार से लाया गया बंदी भाग निकला था
एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और छह रुपये नगद पुलिस ने किए बरामद
बांदा, के एस दुबे । मेडिकल कॉलेज से भागे बंदी को नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर सोमवार को पकड़ लिया। अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर झोंका, बचाव में पुलिस ने युवक के पैर में गोली मारी और उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल का अस्पताल में उपचार कराया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस व छह सौ रुपये नगर बरामद किए गए हैं। गौरतलब हो कि रविवार को जिला कारागार में निरुद्ध बंदी अतुल पुत्र शिवबहादुर निवासी मुनऊखेड़ा थाना बिहार जनपर उन्नाव को इलाज के लिए
![]() |
| घटनास्थल पर मुठभेड़ के बाद घायल पड़ा बंदी अतुल। |
नरैनी रोड स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इलाज के दौरान बंदी अभियुक्त ने अचानक मौका देखकर अस्पताल से फरार होने में सफल रहा। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुई थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल टीमों का गठन करते हुए तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस, संभावित स्थानों पर दबिश व मुखबिर की सूचना
![]() |
| घायल हालत में उठाकर बंदी को अस्पताल ले जाते पुलिस कर्मी। |
से समन्वय स्थापित करते हुए सोमवार को थाना कोतवाली नगर के केसीएनआईटी कॉलेज के पीछे भवानी पूर्वा परागी तालाब के पास एक व्यक्ति दिखाई दिया जो कि मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया था। पुलिस द्वारा अतुल नाम के अभियुक्त को आत्मसमर्पण के लिए कहे जाने पर स्वयं को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया। आत्मरक्षार्थ में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
![]() |
| घटनास्थल पर मुठभेड़ के बाद मौजूद पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम। |
कराया गया है, वहां उसकी स्थिति सामान्य है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिन्दा कारतूस, तीन खोखा कारतूस व 600 नगद रुपए बरामद हुए हैं। मालूम हो कि अभियुक्त पर डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर बलराम सिंह मय टीम और प्रभारी एसओजी आनंद कुमार सिंह मय टीम के शामिल रहे।




No comments:
Post a Comment