राजापुर लूट कांड में चौंकाने वाला मोड़, बोलेरो चालक निकला साजिशकर्ता, चार आरोपी गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 13, 2025

राजापुर लूट कांड में चौंकाने वाला मोड़, बोलेरो चालक निकला साजिशकर्ता, चार आरोपी गिरफ्तार

जेवरात व हथियार बरामद

बाजार से घर लौटते वक्त रची गई लूट

राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । थाना राजापुर क्षेत्र के अमवां मोड़ पर हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर राजकमल के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बरूवा मोड़ मंदिर के पास घेराबंदी कर बोलेरो और बाइक सवार चारों आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान लूट से जुड़े सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन, अवैध तमंचा, कारतूस, खोखा तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो और मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस के अनुसार 7 दिसंबर को कैलाश निषाद अपनी पत्नी के साथ बाजार से खरीदारी कर बोलेरो से लौट रहे थे। अमवां मोड़ पर पहले से खड़े लोगों ने गाड़ी रुकवाकर मारपीट की और महिला के गले से लॉकेट, पायल

पुलिस गिरफ्त में लूट के आरोपी

तथा मोबाइल लूट लिया। जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि बोलेरो चालक जीतलाल निषाद ने ही लालच में आकर अपने फूफा सुखलाल और उसके साथियों के साथ पूरी वारदात की साजिश रची थी। शक से बचने के लिए उसने खुद ही डायल 112 पर सूचना दी थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जीतलाल निषाद, सुखलाल उर्फ दुखी, उमेश कुमार और जगतपाल के रूप में हुई है। पूछताछ में चारों ने लूट की घटना स्वीकार की। बरामद अवैध हथियार के आधार पर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई करते हुए मुकदमे में धाराएं बढ़ाई गई हैं। बिना कागजात मिले वाहनों को भी सीज कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages