शहर के कूड़ा घर हटाने की कवायद शुरू, एलआईसी तिराहा बना निरीक्षण का केंद्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 13, 2025

शहर के कूड़ा घर हटाने की कवायद शुरू, एलआईसी तिराहा बना निरीक्षण का केंद्र

प्रशासन-पालिका की संयुक्त पड़ताल

नई तकनीक से निस्तारण की बात

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नगर में प्रतिदिन निकलने वाले कचरे के निस्तारण को लेकर प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त सक्रियता देखने को मिली। शुक्रवार को जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता के साथ नगर के विभिन्न स्थलों पर बने कूड़ा घरों को हटाने तथा कचरा प्रबंधन की नई तकनीकी व्यवस्था लागू करने के उद्देश्य से एलआईसी तिराहे पर बने कूड़ा घर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट किया गया कि शहर की सड़कों पर कूड़ा न पड़े और अस्थायी कूड़ा घरों की जगह का सदुपयोग किया जाए।

कचडा प्रबंधन को पडताल करती प्रशासन-पालिका की टीम

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लालजी को निर्देश दिए कि एलआईसी तिराहे स्थित कूड़ा घर को हटाकर उस स्थान का उपयोग किसी सार्थक उद्देश्य के लिए किया जाए। साथ ही नगर के अन्य सभी कूड़ा घरों को भी क्रमशः हटाते हुए शहर से निकलने वाले कचरे को सीधे निर्धारित निस्तारण स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में यह भी कहा गया कि हर घर से डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण छोटे वाहनों से किया जाए, जिसे बाद में बड़े वाहनों में स्थानांतरित कर प्लांट तक भेजा जाए। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages