कानपुर कर्मचारी संघ के पदाधिकारी द्वारा दिया गया जिलाधिकारी से संबोधित ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 15, 2025

कानपुर कर्मचारी संघ के पदाधिकारी द्वारा दिया गया जिलाधिकारी से संबोधित ज्ञापन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - कानपुर कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद परवेज आलम, लोक निर्माण विभाग कानपुर के प्रशासनिक अधिकारी असद शमीम खान, एडवोकेट मोहम्मद सैफ सिद्दीकी  द्वारा  जिला अधिकारी उन्नाव को संबोधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि को दिया गया।  परवेज आलम ने बताया कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम से उन्नाव बस अड्डा किए जाने के आदेश वर्ष 2006 में शासन द्वारा दिए गए थे परंतु आज तक अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम ना  कोई बोर्ड लगाया गया और ना ही टिकट पर चंद्रशेखर आजाद का नाम लिखा गया। उन्होंने कहा


कि  देश के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का अपमान हो रहा है इसलिए देश के लिए शहीद हुए चंद्रशेखर आजाद के सम्मान को देखते हुए जिलाधिकारी से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने अनुरोध किया  कि तत्काल संबंधित विभागों को निर्देश दें कि बस अड्डे पर, बस के बाहर हाईवे पर बोर्ड लगाए तथा टिकट पर नाम लिखवाया जाय।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages